भीमताल (नैनीताल)। रामलीला मैदान मल्लीताल के सांस्कृतिक मंच में हरेला महोत्सव की धूम रही। सोमवार को लोक गायक राकेश खनवाल ने ‘जै जै हो बदरीनाथा, जै काशी केदारा जै जै हिमाला’, ‘गोल्ज्यू हमारा ईष्ट देवा’ समेत कई लोकगीतों पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनके गीतों पर दर्शक झूमने लगे।
सोमवार को पूर्व दायित्वधारी गजराज बिष्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, राज्य आंदोलनकारी प्रेम सिंह कुल्याल और चंदन बिष्ट मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्नोवी कुंवर ने ‘हाय क्या भल सजी रै बिंदु लग पिछौड़ी, ओ भीना कसिकै जानूं द्वारहाटा’ गीतों से सभी का मन जीत लिया। गरिमा जोशी ने ‘गोरी मुखड़ी मेरी संगीता’, मुजम्मिल और फैज हसन ने ‘थल की बजारा’ गीत पर वाहवाही लूटी। हिमांशी आर्या ने योग की प्रस्तुति दी। पूजा मेहरा और विहान ग्रुप अल्मोड़ा ने नृत्य पेश किया। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गजराज बिष्ट और दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि भीमताल के हरेला मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित कराने की मांग राज्य सरकार से की जाएगी। संचालन सभासद रामपाल सिंह गंगोला और पूरन जोशी ने किया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान ईओ गणेश सिंह सुयाल, सभासद सुनीता पांडे, धर्मानंद जोशी, भानु लोशाली, नीरज रैकुनी, दीपक कुमार, ललित मेहरा, भुवन पडियार, पुष्पा आर्या, गीता रावत, हेमा पढालनी, मोहित श्रीवास्तव, बीना देवड़ी, निर्मला आर्या, शुभम नैनवाल, मुक्ता खड़का, प्रगति जैन, वर्षा आर्या आदि मौजूद रहे।
जय जय हो बद्रीनाथा और थल की बाजार % में थिरके लोग
RELATED ARTICLES