जया बच्चन का बड़ा खुलासा— ‘पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं क्या?’ अमिताभ बच्चन से पहली बार प्यार का एहसास और शादी पर बोलीं दिल की बात
बॉलीवुड आइकन जया बच्चन अपनी सादगी, स्पष्टवादिता और बेबाक अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, पति अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ते और पहली नजर के प्यार की कहानी पर खुलकर बात की। यह बातचीत उन्होंने पत्रकार बरखा दत्त के साथ मोजो स्टोरी पर की, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है।
पहली बार प्यार कब हुआ? जया बच्चन का चटपटा जवाब
जब इंटरव्यू के दौरान बरखा दत्त ने सवाल किया कि उन्हें पहली बार अमिताभ बच्चन से कब प्यार हुआ, तो जया बच्चन ने हंसते हुए जवाब दिया—
“पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं क्या?”
उन्होंने आगे कहा—
“मैं पिछले 52 साल से एक ही आदमी के साथ हूं। इससे ज्यादा प्यार तो हो ही नहीं सकता।”
जया बच्चन ने स्वीकार किया कि अपने मॉडर्न विचारों के बावजूद, अमिताभ को देखते ही उन्हें उनसे जुड़ाव महसूस हुआ और यह वाकई पहली नजर का प्यार था।
शादी के कॉन्सेप्ट पर भी बोलीं जया— ‘दिल्ली का लड्डू’
जया बच्चन ने अपने इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में शादी पर भी बात की।
उन्होंने कहा—
“शादी दिल्ली का लड्डू है… खाओ तो मुश्किल, न खाओ तो भी मुश्किल।”
उन्होंने यह भी कहा कि वे नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा जल्दी शादी करे, क्योंकि समय बदल चुका है और रिश्तों की प्राथमिकताएं भी।
अमिताभ से विचार अलग, लेकिन रिश्ता मजबूत
इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया कि उनके और अमिताभ बच्चन के विचार कई मुद्दों पर अलग हैं।
उन्होंने कहा—
“हम दोनों के विचार बिल्कुल अलग हैं, लेकिन शायद यही वजह है कि हमारा रिश्ता इतना मजबूत रहा।”
‘अगर अपने जैसे किसी से शादी की होती तो…’
जब पूछा गया कि क्या अमिताभ भी शादी के बारे में उनकी तरह सोचते हैं, तो जया बच्चन ने मजाक में कहा—
“मैंने उनसे यह पूछा नहीं। वो कह सकते हैं— मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती! लेकिन मैं यह सुनना नहीं चाहती।”
उन्होंने आगे कहा—
“अमिताभ बहुत अलग इंसान हैं। शायद इसलिए मैंने उनसे शादी की। मेरे जैसे इंसान से शादी की होती, तो वह वृंदावन में होता और मैं कहीं और।”