Thursday, September 11, 2025
Homeउत्तराखण्डकैलाश जोशी, प्रकाश पांडे, डा.सुरेश डालाकोटी व डा.वीएस जीना कार्यपरिषद सदस्य निर्वाचित

कैलाश जोशी, प्रकाश पांडे, डा.सुरेश डालाकोटी व डा.वीएस जीना कार्यपरिषद सदस्य निर्वाचित

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की चार सदस्यीय कार्य परिषद (ईसी) के लिए हुए चुनाव में अधिवक्ता कैलाश जोशी, उक्रांद नेता व अधिवक्ता प्रकाश पांडे, डॉ. सुरेश डालाकोटी और डॉ. वीएस जीना निर्वाचित घोषित किए गए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी समेत तमाम लोगों ने नवनिर्वाचित ईसी सदस्यों को बधाई दी है। मंगलवार को कार्य परिषद सदस्य पद के लिए प्रो. एसपीएस मेहता, डॉ. सुरेश डालाकोटी, डॉ. प्रकाश पांडे, कैलाश जोशी, केवल सती, वीरेंद्र जोशी, भूपेंद्र सिंह जीना और पृथ्वीपाल सिंह ने नामांकन कराया। जांच में एक प्रत्याशी पृथ्वीपाल सिंह का नामांकन खारिज हो गया।
चुनाव अधिकारी एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक प्रो. अरुण सेनन की देखरेख में दोपहर एक बजे मतदान शुरू हुआ। विश्वविद्यालय की सीनेट के 15 सदस्यों के अलावा सभी विभागाध्यक्ष, दो प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर और डिग्री कॉलेजों के दो प्राचार्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। मतदान के तत्काल बाद हुई मतगणना में एडवोकेट कैलाश जोशी सबसे पहले विजयी घोषित हुए। उसके बाद डॉ. सुरेश डालाकोटी, डॉ. प्रकाश पांडे और डॉ. भूपेंद्र सिंह जीना को कार्य परिषद सदस्य चुने जाने की घोषणा की गई। चुनाव संपन्न कराने में उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभिराम पंत, सीएस पंत, प्रकाश पांडे ने सहयोग किया। कुलपति प्रो. एनके जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, कूटा अध्यक्ष प्रो, ललित तिवारी आदि ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments