Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर शमशान घाट समिति अध्यक्ष विकास पर जानलेवा हमला

काशीपुर शमशान घाट समिति अध्यक्ष विकास पर जानलेवा हमला

काशीपुर। स्थानीय श्मशान घाट विश्राम घाट समिति के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर शहर के कई गणमान्य नागरिक विकास शर्मा को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। सोमवार को मोहल्ला लाहौरियान निवासी व स्थानीय श्मशान घाट विश्राम घाट समिति के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें कहा कि सोमवार दोपहर लगभग 3.55 बजे वह श्मशान घाट परिसर स्थित टॉयलेट में लघुशंका करने गए थे। उन्होंने बाग में चार लोगों को बैठा देख उनसे वहां बैठने का कारण पूछा।
इस पर तीन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और चौथे ने व्यक्ति ने बड़े पेपर कटर से तीन-चार बार बायें हाथ पर हमला किया। एक वार सीने पर भी किया। वह बाल-बाल बचे लेकिन कटर से उनका कुर्ता पूरी तरह से कट गया। शोर होने पर श्मशान घाट के स्टाफ उन्हें बचाने आया। लोगों को आता देखकर हमलावर श्मशान घाट की दीवार फांद कर फरार हो गए। उधर श्मशान घाट समिति अध्यक्ष पर हुए हमले पर आक्रोश जताते हुए शर्मा के साथ आए लोगों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। बताया जाता है कि श्मशान घाट में कई जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं लेकिन जहां टॉयलेट बना हुआ है वहां कैमरा नहीं है। शर्मा के साथ कोतवाली में मेयर ऊषा चौधरी, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष प्रभात साहनी, जतिन नरुला, दीपक बाली, जसपाल जस्सी, आकाश गर्ग, आशीष शर्मा, अब्दुल कादिर, वासु शर्मा, प्रशांत पंडित, राजीव सेतिया, मनोज जग्गा, गंधार अग्रवाल, विष्णु, सर्वेश शर्मा, विशाल रुहेला, राजीव परनामी आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments