Thursday, December 18, 2025
HomeनेशनलKerala SIR Update: आज आधी रात तक पूरा होगा एसआईआर, 23 दिसंबर...

Kerala SIR Update: आज आधी रात तक पूरा होगा एसआईआर, 23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी; 21 फरवरी 2026 को आएगी फाइनल लिस्ट

केरल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का कार्य आज गुरुवार आधी रात तक पूरा हो जाएगा। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) रतन यू. केलकर ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के समापन के बाद 23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अंतिम सूची नहीं होगी और इस पर आपत्तियां दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सीईओ के अनुसार, एसआईआर के दौरान राज्य में कुल 24.81 लाख मतदाताओं को अज्ञात श्रेणी में रखा गया है। इनमें 6.49 लाख मृत मतदाता, 6.89 लाख अज्ञात मतदाता, 8.21 लाख स्थानांतरित मतदाता, 1.34 लाख डुप्लिकेट प्रविष्टियां और अन्य श्रेणियों में 1.86 लाख मतदाता शामिल हैं।

बीएलओ और राजनीतिक दलों को सौंपी गई सूची

रतन केलकर ने बताया कि अज्ञात मतदाताओं की सूची बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। यदि इनमें से किसी मतदाता का पता आज आधी रात से पहले सत्यापित हो जाता है, तो उसका नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल कर लिया जाएगा। विदेश में रहने वाले मतदाता फॉर्म-6 के माध्यम से अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म-6 के जरिए 2.92 लाख आवेदन

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि एक महीने की जांच अवधि के दौरान आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी, जिन पर सुनवाई भी होगी। अब तक 2.92 लाख लोगों ने फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन किया है और ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन से पहले इन पर कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारियां शुक्रवार से शुरू होकर करीब पांच दिनों तक चलेंगी।

21 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची

ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ईआरओ) के निर्णय से असंतुष्ट है, तो वह अपील भी कर सकेगा।
सीईओ ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 21 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी। मतदान व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या 1,700 तक सीमित रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर नए पोलिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

अफवाहों पर सख्ती

मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर ड्राफ्ट सूची को अंतिम सूची बताकर अफवाह फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। इस मामले में साइबर पुलिस को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments