गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का लाभ उत्तराखंड के 60 लाख से ज्यादा लोगो को मिलेगा। ये वो लोग हैं जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बेहद रियायती मूल्य पर अनाज दिया जाता रहा है। कोरोनाकाल में शुरू हुई इस योजना से 19 महीने से लोगो को दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं मुफ्त मिलता आ रहा है। इसमें प्रति यूनिट रियायती मूल्य पर मिलने वाला पांच किलो अनाज की सुविधा साथ साथ जारी है। यह योजना 31 मार्च को खत्म होने जा रही थी। कोरोना काल में अपने रोजगार गंवा बैठे लोग इससे काफी परेशान थे। आज पीएम नरेंद्र मोदी की इस योजना को आगे भी जारी रखने की घोषणा से लोगो को काफी राहत मिली है।
एपीएल को भी राहत की उम्मीद
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के फैसले से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में आने वाले 40 लाख लोगो को भी राहत मिल सकती है। पिछले साल सरकार इस श्रेणी के लोगों के राशनकार्ड पर राशन दोगुना कर दिया था। इस श्रेणी में अनाज रियायती मूल्य पर दिया जाता है। लेकिन उसकी कीमत कुछ ज्यादा होती है।
गेम चेंजर रही है मुफ्त राशन योजना
विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत में मुफ्त राशन योजना भी अहम कारण मानी जाती है। संकट के समय मिली सहायता को लोगो ने याद रखा।चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता राशन योजना की याद दिलाना नहीं भूलते थे
गरीब कल्याण अन्न योजना से जानिए कब तक मिलेगा मुफ्त राशन? 60 लाख लोगों को फ्री गेहूं-चावल
RELATED ARTICLES