विधानसभा चुनाव को लेकर 14 फरवरी को आयोजित होने जा रहे मतदान दिवस पर पहली बार व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, दुकानों के साथ ही यातायात सुचारु रहेगा। इतना ही नहीं बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। हालांकि चुनाव प्रत्याशियों को आवाजाही के लिए तीन वाहनों की ही अनुमति दी जाएगी। जिसमें घूमने वाले लोगों का चुनाव प्रत्याशियों को ब्यौरा पेश करना होगा। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पत्रकार वार्ता कर मतदान दिवस को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की रविवार को मल्लीताल स्थित आईजी कार्यालय में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस को लेकर सोमवार शाम से जनपदों के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा, मगर कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि नैनीताल समेत कुमाऊं के अन्य जनपद पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हैं। जिस कारण मतदान दिवस के दिन जनजीवन सामान्य रहेगा। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकाने, होटल सामान्य तौर पर खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध नहीं रहेगा। हालांकि चुनाव प्रत्याशियों को आवागमन करने के लिए तीन ही वाहनों की अनुमति होगी। जिसके लिए उन्हें संबंधित अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों अथवा राजनीतिक दलों द्वारा वोटरों को वाहनों में आवागमन कराना प्रतिबंधित रहेगा।
जानिए उत्तराखंड में मतदान के दिन क्या बंद रहेगा और काैन सी सुविधाएं रहेंगी बहाल
RELATED ARTICLES