रुद्रपुर। पेयजल समस्या से जूझ रहे कृष्णा कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि चार से पांच सरकारी नल लंबे समय से खराब चल रहे हैं। एक नल से काम चल रहा था वह बीते दिनों वह भी खराब हो गया।
मेयर और नगर आयुक्त से मुलाकात न होने पर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि पार्षद मोनू निषाद से वह पहले भी पेयजल की समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन अब तक समाधान नहीं हो सका है। इस मौके पर संजीव कुमार, विजय पाल, अनिल मुनि, बांदू राम शर्मा, राम अवतार पाल, सोमवती, नारायणी देवी, कमलेश देवी, मीना शर्मा आदि मौजूद थे।पेयजल की समस्या का समाधान किया जा रहा है। वर्क एजेंट सागर को फौरन मौके पर भेजा गया और सड़क, पेयजल की समस्या की फौरन रिपोर्ट मांगी गई है। – रामपाल सिंह, मेयर
भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से भड़के कृष्णा कालोनी निवासी
RELATED ARTICLES