Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डछूने को नहीं मिल रहा छुआरा, किशमिश को लेकर कशमकश

छूने को नहीं मिल रहा छुआरा, किशमिश को लेकर कशमकश

हल्द्वानी। अफगानिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के कारण पर्याप्त मात्रा में ड्राईफ्रूट भारत के बाजारों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। पाकिस्तान में बाढ़ के कारण फसल को नुकसान पहुंचा है। दोनों देशों से आने वाला छुआरा दोगुने दाम में बिक रहा है। अफगानी अंजीर खरीदने के लिए भी लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है। अफगानी किशमिश, मुनक्के और पिस्ता के दामों में भी भी काफी इजाफा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि सर्दियों में ड्राईफ्रूट की मांग बढ़ जाती है। इस साल भी कारोबार में 30 फीसदी तक इजाफा हुआ है लेकिन माल नहीं पहुंचने से डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है।अफगानिस्तान से आने वाले माल मं कमी की वजह से ड्राईफ्रूट्स के दामों में बढ़ोतरी हुई है। छुआरा और अंजीर की कीमत दोगुना बढ़ गई है। मुनक्का, पिस्ता, अखरोट और किशमिश के दामों में भी उछाल आया है। – सचिन अग्रवाल, अनवी ट्रेडर्स
पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो ड्राईफ्रूट्स आ रहा था उनके दामों में बढ़ गए हैं। पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से फसलें खराब हुई हैं तो अफगानिस्तान में जारी राजनितिक संकट की वजह से भी माल की शॉर्टेज है। – संदीप गुप्ता, शुभलाभ मॉल
बाहर से आने वाले ड्राईफ्रूट के दाम बढ़े हैं, जबकि शेष में थोड़ा बहुत ही वृद्धि दर्ज की गई है। सर्दियों में ड्राईफ्रूट्स का कारोबार 30 फीसदी तक बढ़ा है। ड्रा्ईफ्रूट्स के शौकीन दाम बढ़ने के बावजूद खरीद रहे हैं। – आशु वार्ष्णेय, व्यापारी
ड्राई फ्रूट पिछले साल वर्तमान दाम
छुआरा – 120 : 350
अंजीर – 500-1000 : 1000-2000
मुनक्का- 400-800 : 600-1100
पिस्ता रोस्टेड 1000-1400 : 800-1200
किशमिश 250-600 : 200-500
अखरोट 600-800 : 500-700
काजू 650-1200 : 600-1100
बादाम 650-1000 : 600-900

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments