सितारगंज। सिडकुल क्षेत्र में एक श्रमिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक ट्रक चालक ने वाहन बैक करने के दौरान श्रमिक को कुचल दिया जिससे वह घायल हो गया। श्रमिक को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा।
सोमवार को सिडकुल क्षेत्र में एक फैक्टरी के सामने सामान से भरा ट्रक (यूपी22एटी-2151) खड़ा था। पुलिस के अनुसार सामान से भरे ट्रक को चालक ने बैक गियर लगाकर तेजी से पीछे किया जिसकी चपेट में आने से श्रमिक तुर्कपुर थाना न्यूरिया (पीलीभीत) निवासी विपिन कुमार (24) पुत्र हीरा लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक विपिन की एक पुत्री है। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे की तहरीर आने पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सड़क दुर्घटना में श्रमिक की मौत
RELATED ARTICLES