Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डबहुचर्चित मुस्लिम फंड प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कस्टडी...

बहुचर्चित मुस्लिम फंड प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कस्टडी रिमांड पर लिया संचालक

हरिद्वार में बहुचर्चित मुस्लिम फंड प्रकरण में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुस्लिम फंड संचालक को कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन को जेल भेजा जा चुका है। विगत दिनों ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत बहुचर्चित मुस्लिम फंड घोटाले में हरिद्वार पुलिस द्वारा संचालक अब्दुल रज्जाक व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अब उक्त मुस्लिम फंड के संचालक अब्दुल रज्जाक को पुलिस रिमांड पर लिया है। अभियुक्त अब्दुल रज्जाक की निशांदेही पर मुस्लिम फंड में 65 खाताधारकों के बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण लगभग 65 तोला जो कि जिला राज्य सहकारी बैंक के लॉकर में रखे गए थे, को पुलिस टीम द्वारा बरामद करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments