बाजपुर। गांव शिवपुरी स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब के नवनिर्मित भवन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाशमान किया गया। इस दौरान दूरदराज से भारी संख्या में पहुंची संगत ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष मत्था टेका।
बुधवार को गांव शिवपुरी स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिख समाज के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित समागम में रागी जत्था हरजीत सिंह (नवाबगंज), कथावाचक भाई रेशम सिंह (रुद्रपुर) कविसर जत्था भाई कुलदीप सिंह (बेरिया दौलत), गुरुशरण सिंह चीमा (लखीमपुर खीरी), गुरताज सिंह (बांसखेड़ी) ने गुरुवाणी पाठ और शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। उन्होंने कहा कि गुरु हरगोविंद सिंह जी एक परोपकारी योद्धा थे। उनका जीवन दर्शन जनसाधारण के कल्याण से जुड़ा रहा था। श्री हरगोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर 13 जून को अखंड पाठ साहिब प्रारंभ किए गए। बुधवार को अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ा। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से बाहर से आए रागी जत्थे को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
गुरु का लंगर अटूट बरता। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष कृपाल सिंह, निर्मल सिंह, नत्था सिंह, जसपाल सिंह, रजविंदर सिंह, लाभ सिंह, चरण सिंह, महल सिंह, अंग्रेज सिंह, तेजपाल सिंह, जगजीत सिंह गोल्टी, हरदेव आदि थे। इधर, कमेटी के सदस्य प्रताप सिंह संधू ने कहा कि युवा वर्ग की सोच थी कि गुरुद्वारा साहिब जी का भवन अच्छा होना चाहिए। इसी सोच के अनुसार सभी के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब जी का भवन निर्माण किया गया।
नवनिर्मित भवन में हुआ श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशमान
RELATED ARTICLES