Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डदेखो मेरे नबी की शान

देखो मेरे नबी की शान

हल्द्वानी। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश रविवार को ईद मिलादुन्नबी के तौर पर मनाई गई। झमाझम बारिश के बीच जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया जिसमें युवाओं और बुजुर्गों के साथ बच्चों में भी उत्साह दिखा। बारिश में तरबतर होने के बावजूद पांच घंटे तक लोग जुलूस में शामिल रहे। दुआ के साथ जुलूस का समापन हुआ। लाइन नंबर 17 स्थित मुजाहिद चौक से मुस्लिम एक्शन कमेटी की कयादत में सुबह 10 बजे जुलूस का आगाज हुआ। मस्जिदों के इमाम हजरात और उलमा-ए-इकराम के नेतृत्व में जुलूस नई बस्ती, इंदिरा नगर, चोरगलिया रोड, मीरा मार्ग, नया बाजार, रेलवे बाजार होते हुए तीन बजे वापस मुजाहिद चौक पहुंचा। जुलूस में सबसे आगे घुड़सवार, फिर बाइक सवार युवा थे तो उनके पीछे अंजुमनों व कमेटियों से जुड़े लोग नातिया कलाम पढ़ रहे थे। बच्चे भी यह देखो मेरे नबी की शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान के नारे लगाते रहे।
जुलूस के समापन पर उलमा ने तकरीर की और लोगों से पैगंबर साहब के नक्शे कदम पर चलने का आह्वान किया। उसके बाद मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई। जुलूस में दावते इस्लामी, वारसी एसोसिएशन, मदरसा इशातुल हक, मदरसा इशातुल उलूम समेत 40 अंजुमनें शामिल हुईं। इस दौरान मुफ्ती जाबिर खान, मौलाना हयातुल्ला खान, मौलाना अकरम, मौलाना कमर अशरफ , कारी अब्दुल हसन, कारी बाबर अली, मौलाना दानिश, मौलाना सिब्तैन रजा, दर्जा मंत्री मजहर नईम नवाब, सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी, शोएब अहमद, हाजी सुहैल सिद्दीकी, हाजी इंतजार हुसैन, उवैस खान आदि मौजूद रहे। इस दौरान बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
जगह-जगह हुआ स्वागत
जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों को फल और तबर्रुक बांटा गया। विधायक सुमित हृदयेश ने स्वागत करते हुए कहा ईद मिलादुन्नबी आपसी सौहार्द कायम करती है। इनके अलावा पम्मी सैफी, शकील अहमद, जरियाब सिद्दीकी, नासिर हुसैन आदि ने भी फल वितरित किए।
काबा शरीफ की झांकी और तिरंगा भी दिखा
ईद मिलादुन्नबी जुलूस में बच्चों से लेकर बड़े तक आकर्षक पोशाकों में नजर आए। बच्चों ने काबा शरीफ की झांकी निकाली तो कुछ युवा हाथों में कौमी झंडे के साथ तिरंगा लेकर भी दिखे। जुलूस में शामिल युवा टोली उवैस रजा के नेतृत्व में सड़कों पर गिरे केले के छिलके समेत अन्य सामग्री को झाडू से साफ करती दिखी।
गड्ढों और कीचड़ से पटा रहा जुलूस का रुट
हल्द्वानी। सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि जुलूस का मार्ग जगह-जगह गड्ढों और कीचड़ से पटा रहा। नालियां बंद होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहा लेकिन स्थानीय विधायक, मेयर और पार्षदों को इस बात से कोई लेना देना नहीं रहा। देश में स्मार्ट सिटी और सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। वहीं हल्द्वानी शहर की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र सड़कों की मरम्मत और उचित सफाई व्यवस्था का कार्य शुरू नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments