हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा निवासी एक डॉक्टर ने फार्मा प्राइवेट कम्पनी पर साढ़े छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जगन्नाथ पुरम फेस 2 निवासी डॉ अंशुमन जोशी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि कुछ समय पूर्व उन्होंने फेसबुक में सेलिब्रिटी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड नेहरू विहार मुखर्जी नगर दिल्ली का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में लिखा था कि कम्पनी की फ्रेंचाइजी देंगे साथ में दवा की बिक्री भी करनी होगी। इस पर उन्होंने कम्पनी सीईओ कमल आनन्द और सुपरवाइजर अमित आनन्द से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि जमानत के तौर पांच लाख और मेंटनेंस कास्ट के डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। कम्पनी की शर्त पर उन्होंने छह किस्तों में साढ़े छह लाख रुपये की धनराशि कंपनी के खाते में डाल दी। जिसके बाद कम्पनी से उनका एग्रीमेंट हुआ। कुछ समय तक दवा भेजी भी गई, जिसे उन्होंने बेचा भी। लेकिन कम्पनी ने उन्हें उनका लाभांश नहीं दिया। कोरोना का बहाना बनाकर वह टालमटोल करते रहे। जब उन्होंने सख्ती से विरोध किया तो कम्पनी सीईओ ने उन्हें लाभांश और दवा देने से मना कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस से उनके साथ हुए धोखे के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फार्मा प्राइवेट कंपनी पर साढ़े छह लाख रुपये हड़पने का आरोप
RELATED ARTICLES