बागेश्वर। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत पिंडारी यात्रा पर रवाना हो गए हैं। उन्होंने बागेश्वर से खाती रूट पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया। डीएम रीना जोशी ने खाती गांव में हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित अस्पताल और स्कूल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। शनिवार सुबह रावत लोनिवि विश्राम गृह से खाती रवाना हुए। उन्होंने कपकोट सीएचसी का निरीक्षण कर वहां की समस्याएं जानी। उन्होंने धूर में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची और खाती मार्ग में चल रहे मरम्मत और पेच वर्क में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इधर, डीएम रीना जोशी ने खाती में हंस फाउंडेशन की ओर संचालित अस्पताल का निरीक्षण कर संस्था के कंसल्टेंट एनबी अवस्थी से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहां पर केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर, एसडीएम पारितोष वर्मा, ईई लोनिवि संजय कुमार पांडेय, डीएसओ मनोज वर्मन आदि थे।
मंडलायुक्त और डीएम ने किया खाती रुट का निरीक्षण
RELATED ARTICLES