रुद्रपुर। आयरलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा में ऊधमसिंह नगर की मनदीप कौर ने स्वर्ण व रजत, चिराग बरेठा ने दो रजत और मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीता है।
टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 17 जुलाई तक किया गया। बाजपुर की मनदीप कौर ने एसएल-3 श्रेणी के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। मिक्सड डबल इवेंट में काशीपुर के चिराग बरेठा और मनदीप कौर ने रजत पदक अपने नाम किया। चिराग ने एसयू-5 श्रेणी के युगल वर्ग में भी रजत पदक जीता। रुद्रपुर निवासी टोक्यो पैरालंपिक विजेता मनोज सरकार ने युगल वर्ग में कांस्य पदक जीता।
आयरलैंड टूर्नामेंट में मनदीप, चिराग और मनोज ने जीते पदक
RELATED ARTICLES