रुद्रपुर। पैरा बैडमिंटन खेल में विश्व के नंबर-एक खिलाड़ी डेनियल बैथल से हारने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब मनोज सरकार नवंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
थाईलैंड में होने वाले पैरा बैडमिंटन लेवल वन टूर्नामेंट में रुद्रपुर निवासी मनोज सरकार ने पहला मैच फ्रांस के खिलाड़ी को 2-0 से हराया। दूसरा मैच कोरिया के खिलाड़ी को 2-0 से हराया और क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी 2-0 से जीता। उसके बाद विश्व के नंबर एक खिलाड़ी इंग्लैंड निवासी डेनियल बैथल के साथ सेमीफाइनल मुकाबला आयोजित हुआ। इसमें डेनियल बैथल ने मनोज सरकार को 2-0 से हरा दिया।
मनोज सरकार ने बताया कि डेनियल से हारने के बाद उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। कहा कि डेनियल को हराने के लिए और बेहतर अभ्यास करना पड़ेगा। बताया कि एकल वर्ग में विश्व में रैंक चार व युगल वर्ग में पहली रैंक होने पर उनका चयन जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है। कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक लाने के लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे। इधर, बाजपुर निवासी मनदीप कौर ने युगल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है।
मनोज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
RELATED ARTICLES