रुद्रपुर। कार्बन और जंग से काले पड़ चुके धातु के बने पुर्जे अब पांच मिनट में ही चमकने लगेंगे। अब तक मैनुअल तरीके से एसिड आदि डालकर पुर्जों को चमकाया जा रहा था जिससे प्रदूषण और असुरक्षा का खतरा था। अब नई मशीन में यह कार्य आसानी हो सकेगा। यह नई तकनीक रुद्रपुर में आयोजित औद्योगिक एक्सपो के दूसरे दिन टूल्स और मशीनरी निर्माताओं ने बताई। फरीदाबाद से आई सैंड ब्लास्टिंग मशीन के बारे में बताते हुए क्वालिटी स्पेयर के मालिक राजन सिक्का ने बताया कि इससे प्रदूषण का खतरा बिलकुल नहीं है।फरीदाबाद के ही सुरेश कुमार ने कहा कि बाउल फीडर में सामान और पुर्जों को एक क्रम में लगाकर कन्वेयर वेल्ट के माध्यम से आगे पहुंचाया जा सकता है। माड्यूलर पैलेट बनाने वाली कंपनी के नेशनल सेल्स हेड पवन ने बताया कि उनकी कंपनी ने ब्लॉक में जोड़कर बेसमेंट का विकल्प दिया है।
दूसरे दिन भी रही भीड़
रुद्रपुर। औद्योगिक एक्सपो में देश के विभिन्न भागों से टूल्स और मशीनरी निर्माता पहुंचे हैं। वे औद्योगिक जगत में नई तकनीक से लोगों को अवगत करा रहे हैं। हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम से पहुंचे निर्माता सिडकुल की कंपनियों को ज्यादा पसंद आ रहे हैं। औद्योगिक एक्सपो के दूसरे दिन विजिटर्स की भीड़ ज्यादा रही।
नई तकनीक से उद्योगों को बेहतर करने की कोशिश
रुद्रपुर। रामपुर रोड स्थित एक होटल परिसर में तीन दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी के आयोजक शकील खान ने कहा कि नई तकनीक से उद्योगों को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी का सहयोग मिल रहा है। इस दौरान आयोजक मंडल के दीपक चौधरी, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
पांच मिनट में चमक उठेंगे धातु के पुर्जे
RELATED ARTICLES