वैष्णों देवी जाने के लिए ऑन लाइन चॉपर बुक कराने के झांसे में फंसे दून के डाक्टर ने उनके दिए बैंक खातों में नौ लाख रुपये जमा करवा दिए। इस मामले में साइबर क्राइम स्टेशन पुलिस ने एसटीएफ की मदद से गिराहे दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी इस तरह देश में काफी लोगों को चूना लगा चुके हैं। वह इंटरनेट पर फर्जी बुकिंग साइट बनाकर लोगों को चूना लगाते हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि निपुण शारदा निवासी इंदर रोड डालनवाला ने साइबर धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज कराया। बिहार में दबिश देकर पुलिस ने अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन हाल निवासी अजीमाबाद कॉलोनी, बहादुरगढ़, पटना स्थाई निवासी भवानी बीबी, नवादा बिहार और रवि कुमार हाल निवासी मुज्जवलपुर हाट, स्थाई पता बरीथ, कतरीसराय, नालंदा बिहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी फर्जी वेबसाइट के जरिए काफी लोगों को चूना लगा चुके हैं। इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, 18 डेबिट कार्ड और 14 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग का झांसा देकर दून के डाक्टर से लाखों की ठगी
RELATED ARTICLES