हल्दूचौड़ (नैनीताल)। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन के 91वें दिन क्रशर संचालकों से 33.50 पैसे प्रति क्विंटल भाड़े का रेट तय होने पर धरना खत्म हो गया। तहसीलदार, खनन समिति और स्टोन क्रशर स्वामियों के बीच वार्ता के बाद यह समझौता हुआ। मोटाहल्दू में वाहन स्वामी एवं खनन व्यवसायियों के धरने में लालकुआं तहसीलदार सचिन कुमार पहुंचे। उन्होंने खनन व्यवसायियों और स्टोन क्रशर स्वामियों के बीच वार्ता कराई। इस दौरान 33.50 पैसे प्रति क्विंटल भाड़े का रेट तय होने पर वाहन स्वामी मान गए। उसके बाद तहसीलदार ने गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।
इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुकमणी नेगी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने भी गौला खनन संघर्ष समिति का धरना समाप्त कराने में सहयोग दिया। आंदोलन के संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा यह खनन व्यवसायियों की जीत है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक, शासन, उच्च न्यायालय एवं स्टोन क्रशर एसोसिएशन का धन्यवाद किया। इस दौरान प्रधान विपिन जोशी, हरेंद्र असगोला, भास्कर भट्ट, हरीश बिरखानी, अध्यक्ष भगवान धामी, कैलाश भट्ट, जीवन बोरा, सुरेश जोशी, रमेश जोशी, इंदर सिंह नयाल, रमेश चंद्र कांडपाल, नरेश सूठा, गणेश बिरखानी, पूरन पाठक, शेखर कांडपाल, मदन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
33.50 पैसे प्रति क्विंटल भाड़े पर माने खनन व्यवसायी
RELATED ARTICLES