Saturday, November 16, 2024
Homeउत्तराखण्डसंशोधित: यात्रा करने वालो नहीं कोई सुविधा, मौसम से बचाव का भी...

संशोधित: यात्रा करने वालो नहीं कोई सुविधा, मौसम से बचाव का भी नहीं इंतजाम

हरबर्टपुर में बस यात्रियों को सिर छुपाने के लिए एक अदद छत तक मयस्सर नहीं है। यात्री मौसम की मार सहने को मजबूर हैं। बस अड्डा नहीं होने के कारण यात्री सड़क किनारे खड़े होकर घंटों बस का इंतजार करते हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को असहनीय कष्ट झेलने होते हैं। धनतेरस व दिवाली जैसे त्योहारी मौके पर भी लोग समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं।
हरबर्टपुर को राजधानी देहरादून व प्रदेश के अन्य शहरों के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ व उत्तर प्रदेश का केंद्र माना जाता है। बस अड्डा नहीं होने के कारण इन तमाम राज्यों व शहरों को आवाजाही करने वाले यात्री हरबर्टपुर चौराहे से यातायात वाहनों में सवार होते आए हैं। चौराहे पर यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय, पीने का पानी व बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण सामान व छोटे बच्चों के साथ आए यात्री, बुजुर्ग व महिलाओं को बसों के इंतजार के दौरान कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। फिलहाल दीपावली, धनतेरस आदि के समय में यात्रियों की बढ़ रही संख्या से समस्या और भी अधिक गंभीर दिखाई दे रही है। बस अड्डे की कमी के चलते यात्री जैसे-तैसे सड़कों से ही यातायात वाहनों में सवार हो रहे हैं।
बनना था अंतर्राज्यीय बस अड्डा लेकिन…
उत्तराखंड बनने के बाद सत्ता में आई पहली सरकार के कार्यकाल में हरबर्टपुर में अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाए जाने की बात शुरू हुई लेकिन समय व सरकारों के बदलने के साथ अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाने की कवायद शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गई। हरबर्टपुर के मेन चौराहे पर यात्रियों के बढ़ रहे दबाव व यातायात वाहनों के सवारी चढ़ाने व उतारने के कारण दिनभर लगे रहने वाले जाम की स्थिति को देखते हुए एक साल पहले देहरादून रोड पर एक स्थानीय स्तर के बस अड्डे का निर्माण शुरू हुआ जो अभी पूरा नहीं हुआ है।
कई संगठन कर रहे बस अड्डा बनाने की मांग
पछवादून, जौनसार बावर के अलावा टिहरी, उत्तरकाशी जनपदों को राजधानी देहरादून और अन्य कई राज्यों से सीधेे तौर से जोड़ने वाले देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग व दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हरबर्टपुर से होकर ही गुजरते हैं। इसलिए क्षेत्र के लोग पहले से ही हरबर्टपुर में अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाए जाने की मांग करते रहे हैं। पछवादून विकास मंच के संयोजक अतुल शर्मा, वारियर गर्ल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष रेहाना सिद्दीकी, मानवाधिकार व आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा का कहना है कि हरबर्टपुर में लोकल बस अड्डे के बजाए अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाया जाता है तो उससे न सिर्फ दूसरे राज्यों को होने वाली आवाजाही आसान होगी बल्कि हरबर्टपुर व आसपास के निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। हरबर्टपुर में शुरू कराया गया बस अड्डे का निर्माण शीघ्र ही पूरा होने वाला है। बस अड्डा बन जाने के बाद दूसरे राज्यों से आवाजाही करने वाले यातायात वाहनों के यहां रुकने की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा अंतर्राज्यीय स्तर के बस अड्डे के लिए भी प्रयास किया जाएगा। – मुन्ना सिंह चौहान, विधायक विकासनगर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments