हल्द्वानी। कमिश्नर साहब, मुझे मेरा प्लाट दिला दीजिए या मेरे पैसे वापस करा दीजिए। जब इस मामले में कमिश्नर ने फरियादी महिला से जानकारी ली तो उसने बताया कि वह कमलुवागांजा की रहने वाली है और उसने कमलुवागांजा के दीपक बोरा से 900 वर्ग फीट भूखंड (प्लाट) खरीदा था। इसके बदले मैंने उसे 9.80 लाख रुपये भी दे दिए लेकिन आज तक प्लाट की न तो रजिस्ट्री हुई और न ही वह पैसे वापस कर रहा है। अब आप ही न्याय दिलाए। मंगलवार को कमिश्नर के कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में दीपक बोरा ने गीता नेगी से 7.80 लाख रुपये लेने की बात स्वीकार की। इस पर कमिश्नर ने दीपक बोरा को सात दिन के भीतर पैसा वापस देने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त अवधि में पैसा नहीं देने पर मुकदमा दर्ज कर कार सीज करने की भी चेतावनी दी।
इसके अलावा मधुवन कॉलोनी निवासी कमला पंत ने आवासीय भवन के पास हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कराने की मांग की। अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि अवर अभियंता ने इसे शिफ्ट करने के लिए 1.21 लाख का खर्च बताया है। कहा कि भूस्वामी पैसा जमा करा दे। इसके बाद लाइन शिफ्ट कर दी जाएगी। पाकीजा कॉलोनी काशीपुर निवासी जाहिद हुसैन ने बताया कि उसने एक प्लाट जसपुर खुर्द पाकिजा काॅलोनी में लिया था। अब उसे इस प्लाट में मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है। कमिश्नर रावत ने मौके पर ही तहसीलदार को बुलवाकर जाहिद हुसैन को खाली प्लाट व अर्द्धनिर्मित मकान पर कब्जा दिला दिया। इसके अलावा भी कई शिकायतें प्राप्त हुई। कमिश्नर रावत ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर इन्हें तुरंत निपटाने के निर्देश दिए।
नैनीताल: कमिश्नर साहब, प्लाट के पैसे भी ले लिए और रजिस्ट्री भी नहीं की
RELATED ARTICLES