Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डनशामुक्ति के लिए उत्तरकाशी जिले को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

नशामुक्ति के लिए उत्तरकाशी जिले को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

नशामुक्ति को लेकर बेहतर काम करने पर उत्तरकाशी जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग और एनबीसी की ओर से आयोजित कार्यशाला में दिया गया।
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कार्यशाला में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने उत्तराखंड में नशामुक्ति को लेकर किए जा रहे कार्यों का प्रजेंटेंशन दिया। बताया कि इस कार्यशाला में सीएमओ उत्तरकाशी डॉ. केएस चौहान को ‘बेस्ट परफॉरमिंग डिस्ट्रिक फॉर रोल ऑउट ऑफ ज्वाइंट एक्शन प्लान अगेंस्ट ड्रग्स राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। बताया कि उत्तरकाशी जिले में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने अन्य जनपदों से भी नशामुक्ति को लेकर बेहतर काम करने की अपेक्षा की। प्रतिनिधिमंडल में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरिचंद सेमवाल, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी, उपनिदेशक स्वास्थ्य डॉ. प्रसून सिरोन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments