रामनगर (नैनीताल)। श्री हनुमान धाम का बृहस्पतिवार को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी से नहाए हनुमान धाम मंदिर की अलौकिक छटा दिखी। श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल ने बताया कि स्थापना दिवस पर हनुमान धाम रामनगर में काशीपुर, रुद्रपुर, बाजपुर, मुरादाबाद, हल्द्वानी, बरेली, फरीदपुर, गाजियाबाद, दिल्ली आदि क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे। बृहस्पतिवार सुबह नौ से तीन बजे तक महा मृत्युंजय मंत्र जाप अनुष्ठान होगा। शाम चार से सात बजे तक भजन संध्या में कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। भक्तों के लिए दिन में 11 बजे से तीन बजे तक भंडारे की व्यवस्था की गई है।
स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी से नहाया हनुमान धाम
RELATED ARTICLES