Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डसरकारी अस्पताल में बनेगा ओटी का नया भवन

सरकारी अस्पताल में बनेगा ओटी का नया भवन

काशीपुर। प्रदेश की स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने शनिवार को एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर अधीनस्थों को कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओटी का नया भवन बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुनीता ने इमरजेंसी कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, महिला-पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, ह्रदय रोग विभाग आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में शौचालयों की खराब स्थिति पर नाराजगी जता सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के कार्यालय में स्टाफ संबंधी दस्तावेजों, मेडिकल प्रपत्रों का अवलोकन कर इमरजेंसी में मौजूद उपकरणों और जीवनरक्षक दवाओं के संबंध में जानकारी ली।
इसके बाद वह पीपीपी मोड पर संचालित हृदय रोग विभाग का निरीक्षण करने पहुंची। वहां वार्डब्वॉय और एक स्टाफ नर्स तैनात मिले जबकि अन्य स्टाफ नदारद मिला। उन्होंने वहां ओपीडी, स्टाफ संबंधी दस्तावेजों देखे। इस दौरान कुछ जांचें न होने और मरीज भर्ती न करने पर कड़ी नाराजगी जता व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने निदेशक डॉ. सुनीता को बताया कि अस्पताल में स्थायी सीएमएस न होने के कारण मार्च का वेतन नहीं मिल सका है। जिस पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया। ओटी का निरीक्षण करने के बाद निदेशक डॉ. सुनीता ने प्रभारी सीएमएस डॉ. खेमपाल से नए भवन का प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। वहां डॉ. हरीश पंत, फार्मासिस्ट हरीश जोशी, शुभम कुमार, अभिषेक, दीनानाथ पांडे, देवेंद्र पाठक, बलजीत सिंह, ब्रजराज, जोया लाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments