देहरादून। दीक्षांत समारोह में ना पहुंचने वाले टापरों को गोल्ड मेडल देने की श्री देव सुमन विवि के कुलपति ने एक नई पहल की है। कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने एक छात्रा को विवि बुलाकर उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।कुलपति डा. ध्यानी ने बताया कि नवंबर में विवि का गोपेश्वर में दीक्षांत समारोह हुआ था, लेकिन राज्यपाल ने टापरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया था। जो छात्र-छात्राएं नहीं आ पाए उन्हें सम्मान नहीं मिला। इसके लिए विवि के कुलपति डा. ध्यानी ने ने एक नई पहल की शुरूवात कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने से छूटे हुए छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि में मेथाडिस्ट कॉलेज रुड़की की छात्रा काजल अरोड़ा को 2018 में स्नातक विज्ञान वर्ग में टाप करने के लिए गोल्ड मेडल दिया गया। इसके लिए एक छोटा समारोह भी आयोजित किया गया। इसके बाद अब अन्य को भी इसी तरह गोल्ड मैडल से सम्मानित किया जाएगा।
नई परंपरा, दीक्षांत में नहीं पहुंची छात्रा तो कुलपति ने खुद दिया गोल्ड मेडल
RELATED ARTICLES