चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रा मार्ग पर ऑल वेदर रोड के नए काम शुरू करने पर रोक लगा दी गई है। इसमें रोड कटिंग, पुल निर्माण जैसे अन्य बड़े काम शामिल हैं। वहीं, जो काम चल रहे हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक पूरा करने को कहा गया है। ऐसा यात्रा सुरक्षा कारणों के चलते किया गया है। यूपी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए उत्तराखंड बॉर्डर पर ही ग्रीन कार्ड बनाए जाएंगे। बीते दो साल की चारधाम यात्रा पर कोरोना का प्रकोप रहा। 2020 में यात्रा बंद रही तो पिछले साल आखिरी दिनों में खुली। इस दौरान कम लोग ही धारधाम यात्रा कर पाए। इस बार यात्रा को लेकर जिस तरह होटलों, ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के पास बुकिंग आ रही है, इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। चारधाम यात्रा को लेकर शासन से लेकर प्रशासन स्तर तक काम जोरों पर चल रहा है। मंडलायुक्त ने ऑल वेदर रोड के तहत नए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। इस संबंध में निर्देश बीआरओ, एनएचआई और लोनिवि को दे दिया गया है। इन विभागों को कहा गया कि नए बड़े कार्य यात्रा चलने तक बंद रखे जाएंगे। हाल में सड़क निर्माण के जो काम चल रहे हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद केवल वही काम चलने दिए जाएंगे, जिनसे आवाजाही प्रभावित न हो।
बॉर्डर पर बनेंगे ग्रीन कार्ड
बाहरी राज्यों से चारधाम यात्रा में आने वाले वाहनों को परिवहन विभाग कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। यात्रा रूट के राज्य के सभी बॉर्डर पर परिवहन विभाग चेकप्वाइंट बनाकर वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाएगा। जिन वाहनों पर ग्रीन कार्ड का स्टीकर लगा होगा, उन्हें फिर यात्रा मार्ग पर पुलिस-परिवहन विभाग नहीं रोकेगा। इससे रास्ते में जगह-जगह चेकिंग में दस्तावेज दिखाने का झंझट नहीं होगा।
चारधाम यात्रियों की खातिर रुकेंगे ऑल वेदर रोड के नये काम,उत्तराखंड बॉर्डर पर ही बनेंगे ग्रीन कार्ड
RELATED ARTICLES