हल्द्वानी। हैड़ाखान मार्ग 72 घंटे बाद भी नहीं खुल सका है। सड़क खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने दूसरे दिन बुधवार को दो मशीनें लगाई। इसके बाद भी सड़क को नहीं खोला जा सका। लगातार मलबा आने से सड़क पर दरारें आने लगीं हैं। इससे सड़क को खतरा पैदा हो गया है। हैड़ाखान मोटर मार्ग पर सोमवार शाम भारी भूूस्खलन हो गया था। इससे सड़क पूरी तरह बंद हो गई और ओखलकांडा ब्लॉक के लोगों का संपर्क हल्द्वानी से टूट गया। अब लोग करीब 50 किलोमीटर घूमकर धानाचूली होते हुए हल्द्वानी आ रहे हैं। बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने एक और जेसीबी मशीन सड़क पर भेजी। दो मशीनों के माध्यम से लगातार मलबा हटाया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी का काफी हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है। ऊपर से लगातार मलबा गिर रहा है। सड़क पर भी दरारें आने लग गई हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह बताना मुश्किल है कि कब तक सड़क को खोला जाएगा।
सड़क से जल्द मलबा हटाए विभाग : कैड़ा
भीमताल (नैनीताल)। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बुधवार को काठगोदाम-हैड़ाखान-खनस्यूं मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द हटाकर मार्ग सुचारू करने को कहा ताकि ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामीणों को पैदल नहीं आना पड़े। कैड़ा ने कहा कि मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को ओखलकांडा-धानाचूली-भीमताल होते हुए हल्द्वानी आना पड़ रहा है।
नहीं खुल पाई हैड़ाखान रोड, मलबा लगातार आने से सड़क को पैदा हुआ खतरा
RELATED ARTICLES