हल्दूचौड़ (नैनीताल)। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं ने आंचल दूध एवं उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 20 अक्तूबर से लागू होगी। इस बार दीपावली का त्योहार लोगों की जेब पर भारी पड़ने जा रहा है। नैनीताल दुग्ध संघ की ओर से जो रेट अब निर्धारित किए हैं उनमें फुल क्रीम दूध अब 59 से बढ़ाकर 64 रुपये कर दिया गया है। स्टैंडर्ड दूध का एक लीटर वाला पैकेट अब 51 के बजाय 53 रुपये का हो जाएगा। स्टैंडर्ड दूध का आधा लीटर वाला पैकेट अब 27 रुपये का हो जाएगा। पहले यह पैकेट 26 रुपये का था। टोंड दूध 46 रुपये लीटर से बढ़ाकर अब 50 रुपये हो जाएगा। पहले यह पैकेट 47 रुपये का था। डबल टोंड दूध 44 रुपये से बढ़कर अब 48 रुपये का मिलेगा।
पहाड़ी गाय का दूध अब 50 के बजाय 52 रुपये लीटर मिलेगा। 200 ग्राम पनीर का पैकेट 70 के बजाय 75 रुपये का मिलेगा। एक किलो पनीर का पैकेट 340 के बजाय 370 रुपये का मिलेगा। पांच किलो फ्रेश पनीर 1340 रुपये से बढ़कर अब 1420 रुपये का मिलेगा। यह बढ़ोतरी 20 अक्तूबर से लागू होगी। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के मुताबिक प्रति लीटर दुग्ध प्रसंस्करण लागत अधिक होने पर दूध एवं दुग्ध पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी की गई है। गत एक सितंबर को भी दुग्ध संघ ने दूध एवं दुग्ध पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी की गई थी जो 50 दिन के भीतर यह दूसरी मूल्यवृद्धि है।
अब आंचल का फुल क्रीम दूध 64 रुपये लीटर
RELATED ARTICLES