भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। देघाट में स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए हीरामणि और हरिकृष्ण का भावपूर्ण स्मरण किया गया। विधायक महेश जीना सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की। लोक संस्कृति विभाग की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। शहीद दिवस पर खल्डुवा-नागचूलाखाल विकास संघर्ष समिति की ओर से राजेश्वरी करुणा स्कूल बरंगल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना ने शहीद हीरामणि एवं शहीद हरिकृष्ण के आश्रितों को पुष्प माला और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडर यशवंत सिंह बंगारी और संचालन पूरन रजवार ने किया। स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहां पर व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी, भैरव दत्त ढौंढियाल, बीडी शर्मा, हरिराम आर्य, गौरी दत्त उपाध्याय, रमेश दानी, सुरेंद्र गोयल, किशन मैठानी आदि थे। इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर पहुंच कर देघाट क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी हरिकृष्ण उप्रेती और हीरामणि बडौला को श्रद्धांजलि दी। वहां पर कुशलानंद, भगत खाती, भूपाल कत्यूरा, महेंद्र सिंह, नारायण सिंह आदि थे।
शहीद दिवस पर देघाट के अमर शहीद हीरामणि , हरिकृष्ण को याद किया
RELATED ARTICLES