Sunday, November 16, 2025
Homeउत्तराखण्डप्रदेश की सड़कों पर कहर बनकर टूटा मानसून, आज चार जिलों में...

प्रदेश की सड़कों पर कहर बनकर टूटा मानसून, आज चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में शनिवार को अधिकतर जगह झमाझम बारिश हुई। वहीं, रविवार (आज) को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में तीव्र बौछार और गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की से मध्यम व गर्जन संग बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं इसी तरह की बारिश की संभावना जताई गई है। केंद्र ने दून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
चारधाम मार्ग खुला, 169 सड़कें बंद
प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक बंद 112 सड़कों में से 26 सड़कों को खोल दिया गया है जबकि शनिवार शाम तक 57 सड़कें और बंद हो गईं। शाम तक प्रदेश में कुल 169 सड़कें बंद थीं। सड़कों को खोलने के लिए 244 जेसीबी मशीनों को काम पर लगाया है। चारों धामों को जाने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हैं। प्रदेश में शनिवार शाम तक कोई भी नेशनल हाईवे बंद नहीं था। चमोली में सिरोहबगड़ में सक्रिय भूस्खलन जोन में हाईवे दिनभर खुलता, बंद होता रहा। इसके अलावा राज्य के 16 प्रमुख मार्ग, छह जिला मोटर मार्ग, छह अन्य जिला मार्ग, 64 ग्रामीण सड़कें (सिविल) और 77 सड़कें पीएमजीएसवाई की बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें कार्य कर रही हैं। नेशनल हाईवे पर 78, स्टेट हाईवे पर 13 जिला मार्गों पर आठ, अन्य जिला मार्गों पर सात, ग्रामीण सड़कों पर 58 और पीएमजीएसवाई की सड़कों पर 80 जेसीबी को लगाया गया है।
प्रमुख बंद सड़कें
उत्तरकाशी के अंतर्गत धौतरी कमद अयारखाल मोटर मार्ग, गौचर में कर्णप्रयाग नौटी पैठाणी मोटर मार्ग, रुद्रप्रयाग में खिर्सू खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटर मार्ग, मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग, ऊखीमठ में गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-जाल-चौमासी मार्ग और देहरादून में चकराता-लाखामंडल, दारागढ़-काथीयान मार्ग और मीनस अटल मोटर मार्ग शामिल हैं। यह सभी मार्ग स्लिप और बोल्डर आने की वजह से बंद हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments