रुद्रपुर शहर के एक धर्मस्थल के बाहर शुक्रवार को नमाज के बाद प्रदर्शन कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जसपुर में जुलूस निकाल रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा। छह युवकों को हिरासत में लिया गया। रुद्रपुर में गिरफ्तार आरोपियों में एक पार्षद का प्रतिनिधि बताया जा रहा है।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर रुद्रपुर के खेड़ा स्थित धर्मस्थल के पास लोगों ने प्रदर्शन किया था। आरोप है कि अपनी दुकानें बंद करने के साथ ही दूसरों की दुकानों को भी जबरन बंद करवाया था। प्रदर्शन के बाद मौके पर करीब दो घंटे तक पुलिस फोर्स तैनात रही। साथ ही पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सीओ अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद भूतबंगला निवासी परवेज कुरैशी, खेड़ा निवासी अरबाज, वार्ड 18 निवासी दिलशाद खान उर्फ लक्की, श्याम टॉकीज रोड निवासी फैजी और खेड़ा निवासी मौकिम को गिरफ्तार कर लिया है। परवेज पार्षद प्रतिनिधि बताया जा रहा है। सीओ ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जसपुर में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के लिए जुलूस निकाल रहे युवकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारीं। इससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति बनाए रखने की अपील की।
शनिवार को करीब 80 युवक लकड़ी मंडी से होते हुए तहसील की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस को युवकों की ओर से शहर में जुलूस निकालने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों पर लाठियां फटकार कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। शनिवार को करीब 80 युवक लकड़ी मंडी से होते हुए तहसील की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस को युवकों की ओर से शहर में जुलूस निकालने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों पर लाठियां फटकार कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। शनिवार को करीब 80 युवक लकड़ी मंडी से होते हुए तहसील की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस को युवकों की ओर से शहर में जुलूस निकालने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों पर लाठियां फटकार कर उन्हें तितर-बितर कर दिया।
जुलूस निकाल रहे युवकों पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में पांच गिरफ्तार
RELATED ARTICLES