देहरादून। जमीनों के फर्जीवाड़े में शामिल रहने वाले एक आरोपी को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि 10 सितंबर 2020 को जमील निवासी भागवानपुर ने जमीन धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि फर्जी अनुबंध पत्र दिखाकर जमीन बेचने की डील कर इनाम समेत अन्य लोगों ने धोखाधड़ी की। मामले में लंबी चली पुलिस जांच के बाद आरोपियों के वारंट जारी होने शुरू हुए। पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल इनाम उम्र 55 वर्ष निवासी मोहिद्दीनपुर, जनकपुर, जिला सहारनपुर को सहस्रधारा हेलीपैड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने धोखाधड़ी को लेकर जानकारी जुटाई।
जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES