Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा की सड़कों पर खुली नालियां बनी जानलेवा

अल्मोड़ा की सड़कों पर खुली नालियां बनी जानलेवा

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय की सड़कों पर खुली नालियां जानलेवा बन गई हैं। अधिकतर स्थानों पर सड़क किनारे स्थित नालियां खुलीं हैं और इनमें जाली गायब है। सड़क संकरी होने से किनारे आवाजाही करने वालों के लिए ये खुली नालियां दुर्घटना का कारण बन रहीं हैं। इसके बावजूद इन्हें जाली से ढकने के प्रयास नहीं हो रहे। नगर के माल रोड, लोअर माल रोड सहित अन्य सड़कों पर अधिकतर जगह नालियां खुली हैं जिनमें दूषित पानी बहता है। नगर पालिका ने इन नालियों को ढकने के लिए इनमें जाली लगाने के प्रयास नहीं किए जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। संकरी सड़क के बीच खुली नालियों से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। हालात यह हैं कि सड़क संकरी होने से किनारे आवाजाही करने वाले लोग आए दिन इन नालियों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद नालियों पर जाली लगाने को गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
खुली नालियों से बढ़ा बीमारी का खतरा
अल्मोड़ा। नगर की सड़कों पर खुली नालियां दुर्घटना के साथ ही बीमारी का कारण भी बन रहीं हैं। इन नालियों से उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं। इस पर नालियां चोक होने से दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे बीमारी का खतरा बना है। सड़क पर अधिकतर दोपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को जालियों के ऊपर ही पार्क कर रहे हैं जिससे ये क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। पालिका जल्द ही ऐसे स्थानों को चिह्नित करेगी और प्राथमिकता के आधार पर नालियों पर जाली लगाने का काम होगा। – भरत त्रिपाठी, ईओ, नगर पालिका, अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments