हल्द्वानी। पटवारी-लेखपाल की भर्ती परीक्षा 12 फरवरी को नैनीताल जिले के 66 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। डीएम ने परीक्षा के लिए नोडल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी है। उधर परीक्षा शुरू होने से खत्म होने तक परीक्षा केंद्र के 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू होगी। डीएम धीराज गर्ब्याल ने परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए नोडल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी नैनीताल को संपूर्ण हल्द्वानी क्षेत्र, नगर मजिस्ट्रेट को हल्द्वानी, एसडीएम हल्द्वानी को लालकुआं जोन, एसडीएम कालाढूॅगी, को कालाढूॅगी जोन तथा एसडीएम रामनगर, को रामनगर का जोनल अधिकारी बनाया है। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र के 200 गज परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। कहा कि ये धारा परीक्षा समाप्ति तक जारी रहेगी।
पटवारी-लेखपाल की भर्ती परीक्षा 12 को होगी, लगेगी धारा 144
RELATED ARTICLES