राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ का निर्माण कार्य करने वाली एनपीसीसी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार ने कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कंपनी को निर्माण कार्य के लिए 82 करोड़ की किस्त जारी की गई थी, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। केंद्रीय पोषित योजना के तहत प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़, हरिद्वार और रुद्रपुर का निर्माण चल रहा है। पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण एनपीसीसी कंपनी को दिया। इसके लिए सरकार ने कंपनी को 82 करोड़ की राशि दी, लेकिन कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया।
शासन और विभाग की ओर से निर्देश देने के बाद कंपनी ने काम के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई। जिससे शासन से कंपनी को हटाकर पेयजल निगम को काम सौंपा है। प्रभारी सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से निर्माण कार्य के लिए दी गई राशि लौटाई नहीं जा रही है। इस पर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ.आशुतोष सयाना की ओर से एफआईआर दर्ज करने के लिए एसएसपी पिथौरागढ़ को पत्र भेजा गया है।
पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही कंपनी पर दर्ज होगा मुकदमा, जानें क्या है मामला
RELATED ARTICLES