Monday, September 8, 2025
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर में पीएनबी से दिनदहाड़े दस लाख की लूट

काशीपुर में पीएनबी से दिनदहाड़े दस लाख की लूट

काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में घुसे तीन बदमाशों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर दिनदहाड़े करीब दस लाख रुपये की नकदी लूट ली। बैंक कर्मी लुटेरों का विरोध करने का साहस नहीं कर पाए। दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी हैं। बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने करीब 07 से 10 लाख की लूट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुरादाबाद रोड स्थित सूद अस्पताल के पास दर्शन सचदेवा के भवन में 10 वर्षों से पीएनबी की शाखा है। अनाज मंडी पास होने के कारण इस शाखा में आढ़तियों और व्यापारियों के अलावा काश्तकारों के खाते अधिक हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर 3:57 बजे असलहाधारी तीन बदमाश बैंक में घुसे। बैंक में शाखा प्रबंधक प्रतिभा यादव समेत कुल सात कर्मचारी और तीन ग्राहक मौजूद थे। बैंक कर्मियों के मुताबिक पगड़ीधारी एक युवक एक घंटे से बैंक के अंदर था। उसके दो और साथी आ गए। उनमें से एक पगड़ी पहने हुए था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इनमें से दो बदमाशों ने बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। एक बदमाश ने कैश काउंटर और उसके पीछे एटीएम में डालने के लिए रखी गई नकदी थैले में भर ली। इसके बाद तीनों बैंक से बाहर निकलकर फरार हो गए। बदमाश बैंक में किस वाहन से आए थे, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। उस समय बैंक कर्मियों ने एटीएम में डालने के लिए नकदी निकाल कर रखी थी, लुटेरे निकाले गए रुपये भी साथ ले गए।
सूचना पर काशीपुर, बाजपुर, आईटीआई, कुंडा थाने की पुलिस, एसओजी और एसटीएफ की टीमों के अलावा एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, सीओ आशीष भारद्वाज, सीओ बाजपुर वंदना वर्मा आदि मौके पर पहुंचीं। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि इस घटना में लूटी गई रकम को लेकर स्थिति स्पष्ट नही हैं। लूट की सूचना पर बैंक के एजीएम संजीव कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बदमाश बोले-हैंड्स अप, ग्राहकों ने समझा मजाक
काशीपुर। पीएनबी में लूट करने आए बदमाशों की धमकी को वहां मौजूद ग्राहकों ने शुरू में गंभीरता से नहीं लिया। अपने भांजे के खाते में 50,000 रुपये ट्रांसफर कराने आए बिजनौर निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि बैंक में घुसते ही बदमाशों ने चीखते हुए हैंड्सअप कहा। एक पल उन्हें लगा कि बैंक कर्मी आपस में हंसी मजाक कर रहे हैं। बाद में बदमाशों के हाथों में हथियार देख वह समझ गए और पीछे रखी कुर्सी पर हाथ ऊपर कर खड़े हो गए। बैंक कर्मी भी सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए। दो मिनट में ही बदमाश लूट की वारदात कर फरार हो गए। अल्ली खां से रुपये जमा करने आए एक ग्राहक ने बताया कि बदमाश बड़े आराम से रकम लूट ले गए। अगर गार्ड होता तो वारदात को रोका जा सकता था।
जिलेभर के पुलिस अफसरों, एसओजी और एसटीएफ को लगाया
काशीपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बैंक लूट की वारदात पुलिस के लिए चुनौती है। लुटेरों की धरपकड़ के लिए सीमावर्ती जिलों की सीमाएं सील कर बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिले से सभी एएसपी, सीओ समेत एसटीएफ, एसओजी टीमों को भी वारदात के खुलासे के लिए लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों के स्केच तैयार किए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे।
10 साल से नहीं है सुरक्षा गार्ड, अलार्म भी निष्क्रिय
काशीपुर। मुरादाबाद रोड पर पीएनबी की शाखा 10 साल पहले खुली। तब से इस शाखा में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति नहीं हो सकी है। बैंक का अलार्म भी चालू हालत में नहीं पाया गया। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी भी कम गुणवत्ता के हैं। उनमें फुटेज साफ नजर नहीं आ रही है। बैंक के मुख्य द्वार का सीसीटीवी भी नीचे की ओर झुका था जिससे स्पष्ट नहीं हो पाया कि लुटेरे बैंक तक किस वाहन से आए थे। पुलिस बैंक में सुरक्षा गार्ड रखने को लेकर बैंक प्रबंधन को नोटिस भी भेज चुकी है। नोटिस मिलने पर शाखा प्रबंधक ने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में कई बार ई-मेल भी भेजे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। यदि बैंक में गार्ड होता तो शायद यह नौबत नहीं आती। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिले में सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नकदी के बारे में बदमाशों ने पहले ही जुटा ली थी जानकारी
काशीपुर। लूट की वारदात से पहले ही बदमाशों ने बैंक शाखा में उपलब्ध नकदी के बारे में जानकारी जुटा ली थी। पुलिस को दी तहरीर में शाखा प्रबंधक प्रतिभा यादव ने कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर एक व्यक्ति ने शाखा में आकर पूछा कि मुझे कितना नकद मिल सकता है। शाखा में कार्यरत दफ्तरी दिगंबर ने बताया कि अगर खाताधारक स्वयं आता है तो चेक के माध्यम से पांच लाख रुपये तक नकदी प्राप्त कर सकता है और अगर कोई दूसरा व्यक्ति चेक लेकर आता है तो उसे एक लाख रुपये तक का भुगतान हो सकता है। इसके बाद तीन व्यक्ति बैंक में अपने हाथों में पिस्टल लिए हुए तेजी से घुसे। इसके बाद वह बैंक कर्मियों व ग्राहकों को धमकाने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने कैशियर के काउंटर पर रखी नकदी बैग में भर ली और अपने साथियों के साथ तेजी से बैंक से बाहर निकल गया। बैंक में मौजूद सभी लोग घबरा गए थे। शाखा प्रबंधक का कहना कि लूट की रकम ज्यादा भी हो सकती है। अभी मिलान कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments