चंपावत। पुलिस की ओर से आपरेशन क्रेकडाउन के तहत करीब ढाई किलो चरस के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि चंपावत कोतवाली क्षेत्र के मुडियानी से आरोपी कमल कुंवर (28) निवासी दूनाकोट, पिथौरागढ़ के कब्जे से 2.418 किलो चरस बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह चरस अपने घर दूनाकोट पिथौरागढ़ में तैयार की थी और इसे ऊंचे दामों में बेचने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली ले जा रहा था। टीम में सीओ अशोक कुमार सिंह, एसएसआई देवनाथ गोस्वामी, दिलवर सिंह, जीवन सौन, सोनू सिंह, नवीन चंद्र, पूरन सिंह आदि शामिल रहे।