Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपहली बार किया मतदान

पहली बार किया मतदान

बनबसा (चंपावत)। ग्राम भजनपुर निवासी इंटरमीडिएट छात्र लोकेश चंद पहली बार मतदान कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। वे कहते हैं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को आगे आकर शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। आम समस्याओं को दूर करने एवं विकास कार्यों को संपन्न कराने के लिए साफ सुथरी सरकार बनाने के लिए युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
वहीं नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी 12वीं की छात्रा सलोनी अग्रवाल पहली बार मतदान कर गदगद हैं। वे कहती हैं कि मतदान कर उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान देने के साथ ही उत्तराखंड में नई सरकार बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है। वे युवाओं से कहती हैं कि उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए।
विधानसभा चुनाव के लिए कई युवाओं ने पहली बार मतदान किया
पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए युवाओं में सबसे अधिक जोश रहा। उन्होंने क्षेत्र के विकास, शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर मतदान किया। हर बूथ पर युवाओं के चेहरे पर उत्साह दिखाई दे रहा था। कोई युवा क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के लिए मतदान की बात कहता रहा। सभी बूथों पर युवा मतदाता अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे। कोई बंगलुरु, दिल्ली, गुजरात, पंतनगर, देहरादून, मुंबई से मतदान के लिए यहां आया था। उन्होंने कहा कि पांच साल में एक मौका ऐसा मिलता है, जब हम अपने भविष्य को बेहतर बनाने वाला जनप्रतिनिधि चुनते हैं। इस मौके को मतदान के बिना नहीं गवां सकते हैं। कुछ युवाओं ने बताया कि पिछली बार उन्होंने मतदान नहीं किया था लेकिन इस बार क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने सशक्त जनप्रतिनिधि चुनने का मन बनाया और मतदान के लिए यहां पहुंचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments