Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डबोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बिजली बनी विलेन

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बिजली बनी विलेन

नैनीताल। बेमौसमी बारिश से जनजीवन होने के साथ लड़खड़ाती बिजली सप्लाई बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए आफत बनी हुई है। बिजली की आंखमिचौली के चलते बोर्ड परीक्षार्थी परेशान हैं। कड़ाके की ठंड के बीच तैयारी के लिए सौर ऊर्जा एकमात्र सहारा है। बीते कुछ दिनों से नैनीताल और इसके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के चलते बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। नैनीताल के अलावा भीमताल, ओखलकांडा, खनस्यूं, अमजड़, मिडार, डालकन्या के साथ ही कई तोकों में बिजली की समस्या से बोर्ड परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र ठंड के बीच खुले में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ मनोज तिवारी का कहना है कि ओखलकांडा-खनस्यूं, अमजड़-मिडार तक 200 किलोमीटर की विद्युत लाइन है। भीड़ापानी में बिजली घर बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। वर्तमान में बारिश के चलते आने वाले फॉल्ट दुरुस्त किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments