हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में पीआरडी जवानों को तैनात किया जाएगा। परिवहन निगम मुख्यालय ने इसे लेकर अनुमति दे दी है। 6 पीआरडी जवानों के लिए मंजूरी मिली है। अब रोडवेज प्रबंधन युवा कल्याण विभाग को इस सम्बंध में पत्र भेजेगा। संभावना जताई जा रही है कि दो पालियों में पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
रोडवेज स्टेशन के पास से हो रही डग्गामारी को रोकने, टैक्सियों को परिसर में आने से रोकने और बस स्टेशन की व्यवस्था बनाने को लेकर कर्मचारी संगठन लगातार सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की मांग कर रहे थे। रोडवेज स्टेशन में चोरी घटनाओं को रोकने के लिये भी सुरक्षाकर्मियों की जरूरत थी। ऐसे में महाप्रबंधक के दौरे के दौरान अधिकारियों ने उनको इस विषय से अवगत कराया था। निगम के स्तर पर हुए पत्राचार के बाद इसकी अनुमति मिल गई है। हल्द्वानी डिपो के एआरएम एसएस बिष्ट ने बताया कि ऐसे आदेश होने की सूचना मिली है। अभी डिपो स्तर पर पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
रोडवेज स्टेशन में तैनात होंगे पीआरडी जवान
RELATED ARTICLES