काशीपुर। एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराने आ रहीं गर्भवतियों के बैठने और अल्ट्रासाउंड से पहले पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। इस कारण महिलाओं को फर्श पर बैठना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवतियों और आयुष्मान योजना के तहत अन्य रोगियों के अल्ट्रासाउंड निशुल्क होते हैं। इसके लिए ओपीडी पर्चा काउंटर से रोजाना 50-60 लोग अल्ट्रासाउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं। इनमें गर्भवतियों की संख्या 35-40 तक होती है। इस कारण वहां भीड़ लग जाती है। इसके बावजूद वहां सिर्फ छह कुर्सियां हैं। अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची तीन-चार गर्भवतियों ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे आने के बावजूद 11:30 बजे तक उनका नंबर नहीं आया। हालांकि आयुष्मान योजना में केवल आईपीडी में भर्ती मरीज ही निशुल्क अल्ट्रासाउंड के हकदार हैं लेकिन यहां ओपीडी वाले भी इसका दावा कर रहे हैं। अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर गर्भवतियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था जल्दी कराने का प्रयास किया जा रहा है जबकि पेयजल की समुचित व्यवस्था है। – डॉ. कैमाश राणा, सीएमएस, एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय, काशीपुर।
अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर गर्भवती महिलाएं बैठती हैं फर्श पर
RELATED ARTICLES