Thursday, September 11, 2025
Homeउत्तराखण्डजेल में बंद कांग्रेस नेता घर में चलती मिली मांस की अवैध...

जेल में बंद कांग्रेस नेता घर में चलती मिली मांस की अवैध दुकान

रुद्रपुर। सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस नेता और पार्षद प्रतिनिधि परवेज कुरैशी के घर पर बुधवार को नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, पशुपालन विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। वहां अवैध रूप से मीट की दुकान चलती मिली। परिजन लाइसेंस नहीं दिखा सके। खाद्य सुरक्षा विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम ने बरामद मीट के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या, पशु चिकित्सा अधिकारी राजू सिंह, नगर निगम के सफाई निरीक्षक अमित नेगी व रंपुरा चौकी की पुलिस टीम ने भूत बंगला स्थित कांग्रेस नेता परवेज कुरैशी के घर पर अवैध रूप से मांस बेचे जाने की सूचना पर छापा मारा। टीम को दुकान बंद मिली। टीम ने दुकान को खुलवाया तो वहां कटा हुआ मांस मिला। टीम के सदस्यों ने परवेज कुरैशी के परिजनों से खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मिलने वाले लाइसेंस व नगर निगम की एनओसी दिखाने को कहा लेकिन परिजन लाइसेंस व एनओसी नहीं दिखा सके। टीम ने दुकान को बंद कर दिया है।
दुकान को सील न करने के संबंध में टीम के सदस्यों का कहना था कि उनके पास दुकान को सील करने का अधिकार नहीं है। टीम के सदस्यों ने बताया कि दुकान से बरामद मांस के प्रतिबंधित होने की आशंका पर सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। मालूम हो कि परवेज कुरैशी पिछले दिनों एक धार्मिक स्थल पर प्रदर्शन और बयान के चलते जेल में बंद है। इस संबंध में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दुकान से संदिग्ध मांस मिला है जिसे जांच के लिए भेजा गया है।
धार्मिक उन्माद फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : डीएम
रुद्रपुर। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में अमन कमेटी की बैठक में डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि जिले में धार्मिक भावनाओं को भड़काने व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्तियों की सूचना संबंधित क्षेत्रों के दरोगाओं, एलआईयू के साथ ही सीओ, एएसपी व एसएसपी को उपलब्ध कराएं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस, सभाएं और प्रदर्शन न किया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी जरूर लगे हों। मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने कहा कि जिले में अमन-शांति कायम रहे, इसके लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। इस मौके पर एडीएम ललित नारायण मिश्रा, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीओ अभय सिंह, मो. सईद, राशिद अंसारी, हसीन खान, दिलशाद, असलम आदि थे।
जुलूस निकालने की अनुमति नहीं, पुलिस फोर्स तैनात
रुद्रपुर। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन और विरोध में कुछ संगठनों ने शहर में जुलूस निकालने का एलान किया था। इसके लिए एसडीएम कार्यालय से अनुमति भी मांगी गई थी। कानून व्यवस्था को देखते हुए संगठनों को अनुमति नहीं दी गई है। इधर, आवेदकों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की योजना बनाई गई है। एसएसपी के आदेश पर बुधवार सुबह शहर के सभी चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस व पीएसी तैनात रही। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि किसी भी संगठन को इस मुद्दे पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments