नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में संचालित वन एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. जीतराम नए विभागाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इससे पूर्व यह जिम्मेदारी प्रो. एलएस लोधियाल के पास थी। कुविवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, कि कुलपति प्रो. एनके जोशी की संस्तुति के बाद प्रो. जीतराम को नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एलएस लोधियाल का कार्यकाल 17 सितंबर को समाप्त हो गया था। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। प्रो. जीतराम ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके नए विभागाध्यक्ष बनने पर शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, डॉ. कुबेर, डॉ. नीता आर्या, डॉ. भावना तिवारी, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. मैत्री नारायण बधाई दी है।
प्रो. जीतराम बने वन विज्ञान के विभागाध्यक्ष
RELATED ARTICLES