Friday, January 3, 2025
Homeउत्तराखण्डसरयू तट पर सजा पटाखा बाजार, ग्राहकों से दुकानें हुई गुलजार

सरयू तट पर सजा पटाखा बाजार, ग्राहकों से दुकानें हुई गुलजार

बागेश्वर। धनतेरस के पहले दिन बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों में ग्राहक उमड़ रहे हैं। बाजार में चहलपहल अधिक होने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। जिले में रविवार को धनतेरस मनाया जा रहा है, हालांकि शनिवार से ही बाजार में काफी रौनक दिखी। बर्तन विक्रेताओं से लेकर मिठाई विक्रेताओं के यहां लोग उमड़े। ऐपण, खील-खिलौने और ज्वैलर्स की दुकानों पर भी रौनक रही। वाहन विक्रेताओं के यहां एडवांस बुकिंग चलती रही। कुछ लोगों ने वाहन खरीदे, हालांकि अधिकतर बुकिंग रविवार की हैं। चौक बाजार से कत्यूर बाजार तक पूरे दिन लोगों की भीड़ रही।
सरयू तट पर लगी पटाखा बाजार
बागेश्वर। नगर के सरयू तट पर आतिशबाजी की दुकानें सज गई हैं। 58 व्यापारियों को पटाखा बेचने का लाइसेंस मिला है। शनिवार को दुकान लगने के बाद सीओ अंकित कंडारी और फायर सर्विस के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणेश चंद्र ने टीम के साथ आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान केवल तीन दुकानदारों के पास फायर रोधी सिलिंडर पाए गए। सीओ ने सभी दुकानदारों को अपनी दुकान में आग नियंत्रण उपकरण रखने के निर्देश दिए। दीपावली में पिछले दो वर्षों से इस बार बेहतर कारोबार होगा। रविवार को ही जिले में धनतेरस मनाया जा रहा है। हालांकि शनिवार को भी लोगों ने खरीदारी की है। दो दिनों के दौरान जिले में पांच करोड़ के करीब कारोबार रहने की उम्मीद है। – बबलू नेगी, जिलाध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल बागेश्वर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments