हल्द्वानी। शहर से पंजाब नौकरी करने के लिए गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस के अनुसार लापता नितिन जैकब हल्द्वानी मिशन चर्च कंपाउंड में अपने ससुराल में सास-ससुर और पत्नी स्नेहलता के साथ रहते हैं। मामले में नितिन की पत्नी स्नेहलता ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया कि बीते एक मई को नितिन ने अपने साले को मैसेज किया और घर लौटने की बात लिखी, लेकिन वह आया नहीं। तब से नितिन का फोन भी बंद है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।