हल्द्वानी। नैनीताल सहित पूरे जिले में शनिवार देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते जिले के हल्द्वानी सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में ठंड महसूस की जा रही है। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार रविवार सुबह तक जिले की सात ग्रामीण सड़कें मलबा आने के कारण बंद हो गई हैं। लोनिवि की टीमें बंद सड़कों को खोलने में जुटी हुई हैं, देर शाम तक सभी बंद चल रही सड़कों को खोलने की बात कही जा रही है। साथ ही हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों में रविवार सुबह का तापमान 23.0-24.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं दिनभर भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अधिकतम तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही मौसम विभाग की ओर से भी अगले तीन से चार घंटे यानी 12 से 1 बजे तक नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश की सम्भावना जताते हुए संबंधित क्षेत्रों में मोबाइल सन्देश के जरिए सूचना जारी कर दी गई है।
नैनीताल जिले में देर रात से बारिश, 7 सड़कें बंद
RELATED ARTICLES