Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डरानीखेत पुहंची रोजगार गारंटी यात्रा, कर्नल कोठियाल ने किया शहीदों का नमन,...

रानीखेत पुहंची रोजगार गारंटी यात्रा, कर्नल कोठियाल ने किया शहीदों का नमन, कहा वीरों की भूमि में कदम रखना सौभाग्य की बात

-कर्नल कोठियाल का हुआ जोरदार स्वागत

ज सौभाग्य मिला शहीद भगत सिंह की जयंती पर सैन्यभूमि रानीखेत में युवाओं के बीच रहा। भगत सिंह की जयंती पर कहा, मेरा लक्ष्य उत्तराखंड मैं पांच भगत सिंह खड़े करना, उत्तराखंड की दशा और दिशा बदल जाएगी। जनता एक बार दे मौका, हर वादे करेंगे पूरे, युवाओं को 80 फीसदी आरक्षण के साथ 6 महीने में 1 लाख नौकरियां।
कर्नल कोठियाल

देहरादून: रोजगार गारंटी यात्रा को लेकर आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल आज तय कार्यक्रम अनुसार रोजगार गारंटी के तीसरे दिन विधानसभा रानीखेत पहुंचे।

रोजगार गारंटी यात्रा के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल आज रानीखेत पहुंचे । रानीखेत बाजार केएमओयू से उन्होंने आज के रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुवात की जिसमें उन्होंने पूरे बाजार में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं से मुलाकात की । इसके बाद कर्नल कोठियाल सोमनाथ ग्राउंड विजय चौक पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस के बाद रोजगार गांरटी यात्रा का रथ रानीखेत बाजार से निकला जिसे जनता का अपार जनसमर्थन मिला। ढोल की थाप के साथ लोग इस रथ की जहां अगुवाई कर रहे थे तो साथ ही कर्नल कोठियाल रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए ।

जहां जहां से होकर ये रथ गुजरा लोगों की जुंबान पर सिर्फ रोजगार का ही जिक्र होता नजर आ रहा था। अरविंद केजरीवाल की 6 घोषणाओं को लेकर कर्नल कोठियाल सभी 70 विधानसभाओं में इस यात्रा को निकाल रहे हैं ताकि जनता और युवाओं को रोजगार गारंटी की सभी घोषणाओं के बारे में बता सकें जो अरविंद केजरीवाल ने अपने हल्द्वानी दौरे में की थी।रानीखेत बाजार के दोनों आरे खडे जहां लोग कर्नल साहब का अभिनंदन कर रहे थे तो कई लोग अपनी छतों से भी कर्नल साहब का हौसला बढाते नजर आए ।

इसके बाद कर्नल अजय कोठियाल का काफिला रानीखेत बाजार के बीच गांधी चौक पहुंचा जहां पहले से सैकड़ों कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे। यहां पहुंचते ही सैकडों युवाओं और आम जनता ने कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया।जनसभा में पहुंचे जहां लोग उनको सुनने के लिए बेताब थे। सभा को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि ये बडे ही हर्ष का विषय है कि जिस रेजीमेंट से मेजर सोमनाथ जैसे वीरों को परमवीर चक्र से नवाजा गया हो आज उसी रेजीमेंट के हैडक्वार्टर में उन्हें आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। चाहे चाइना के साथ युद्ध हो या फिर पाकिस्तान के दांत खट्टे करने की बात हो कुंमाऊ रेजीमेंट ने हमेशा अपना लोहा मनवाया है। दोनों ही रेजीमेंट गढवाल और कुंमाऊ की अपनी ही वीरता की कहानियां हैं जो पूरे उत्तराखंड में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा उन्हें बड़ा सौभाग्य मिला कि आज के दिन शहीद भगत सिंह की जयंती मनाने वो इस सैन्यभूमि में हैं जहां युवाओं के जोश देखकर उनके भी हौसले बुलंद हो गए हैं ये बडे ही सम्मान की बात है। उन्होनें आगे कहा कि इस रोजगार गारंटी यात्रा का मतलब है जनता को समझाना कि कैसे उनकी पार्टी सत्ता में आते ही किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।

उन्होनें कहा कि वो एक राजनीतिज्ञ नहीं है लेकिन उनकी इच्छा है कि उनका बचा हुआ जीवन राज्य के नवनिर्माण के काम में आए। ऐसे नवनिर्माण के लिए भगत सिंह जैसी सोच चाहिए जो उत्तराखंड के हर युवा के पास है । उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति करनी नहीं आती और ना ही मेरे खून में राजनीति में हैं मैं हमेशा से ही एक सैनिक रहा हूं और मेरे अंदर देश भक्ति का जज्बा है। मुझे राजनीति भले ही ना आती हो, लेकिन फौज में रहते हुए मुझे फैसले लेने बखूबी आते हैं और लीडरशिप क्वालिटी से मैं भलीभांति परिचित हूं। उन्होंने भगत सिंह की जयंती पर कहा,मेरा लक्ष्य उत्तराखंड में पांच भगत सिंह खड़े करना है,जो उत्तराखंड की दशा और दिशा बदल बदलेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि केदारनाथ आपदा ने मेरी सोच को बदला जहां से हमने मिलकर केदारनाथ पुनर्निर्माण किया और अब युवाओं ,पूर्व फौजियों के साथ मिलकर मैंने राज्य के नवनिर्माण का सपना देखा है जिसे सभी प्रदेशवासियों के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा । उन्होंने सभी युवाओं और लोगों का आहवाहन करते हुए कहा कि आज राज्य की हालत बहुत दयनीय है और इसी हालत से राज्य को बाहर निकालने के लिए राज्य का नवनिर्माण करना बहुत जरुरी है इसलिए सभी इस नवनिर्माण में अपना सहयोग दें। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में ऐसा कोई मॉडल नहीं है जो पूरा नहीं हो सकता है बस जरुरत है तो एक विजन की जो आप पार्टी में आने के बाद उनको मिला है।

इस दौरान दोनों राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता इन्हें अच्छे से देख चुकी है लेकिन इन दोनों ही दलों ने सिर्फ प्रदेश को बर्बाद किया है। मैं भी आराम से अपनी नौकरी कर सकता था लेकिन मुझे बाबा केदार ने राज्य की सेवा के लिए मौका दिया है जो मैं करने जा रहा हूं । उन्होंने आगे दोनों ही दलों पर चुटकी भी ली ,उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों की नजरें अब राज्य के विकास से ज्यादा अपने विधायको पर हैं कि कहीं ये दूसरे दल में तो नहीं चले जाएंगे और ये सिलसिला बीते 20 सालों से ऐसे ही चल रहा है। लेकिन जनता अब सब कुछ जान चुकी है। आज दोनों पार्टियां बीजेपी कांग्रेस ,आप पार्टी में शब्दों की गोलियां बरसा रहे हैं और हमारी पार्टी की चाल उस सेना की तरह है जो आगे बढती रहती है और अगर गोलियां सामने से चल रही हैं तो इसका मतलब है कि हम बिल्कुल सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। उन्होनें कहा कि ना तो पक्ष और ना ही विपक्ष कोई काम कर रहा है दोनों एक दूसरे के पूरक बने हुए हैं लेकिन आप पार्टी के आने से अब दोनों का खेल खराब हो गया है।

उन्होंने आहवाहन करते हुए कहा कि जनता ने दोनों दलों का बारी बारी मौका दिया लेकिन एक बार आप पार्टी को जरुर मौका दें ,ताकि जो वादे इस प्रदेश के विकास की खातिर हमने जनता से किए हैं वो वादे हम हर हाल में पूरा कर सकें।

इसके बाद कर्नल कोठियाल की रोजगार गारंटी यात्रा भिक्यासैन के लिए निकली जहां उन्होंने भिक्यसैन बाजार में रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान लोगों से मुलाकात की । कर्नल कोठियाल से मिलने यहां भी सैकड़ों की तादात में लोग पहुंचे हुए थे जिन्होंने कर्नल कोठियाल से मुलाकात की । इसके बाद कर्नल कोठियाल ने भिक्यसैन में एक जनसभा को भी संबोधित किया जहां स्थानीय लोग भी सैकड़ों की तादात में पहुंचे थे।

इस दौरान कर्नल कोठियाल ने यहां के लोगों का आभार जताते हुए कहा,कर्नल कोठियाल भिक्यासेन से रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान संबोधित करते हुए कहा,उत्तराखंड पर्यटन,संस्कृति,चार धाम ,सहित सैन्य भूमि के लिए जाना जाता
कुमाऊं रेजिमेंट और गढ़वाल राइफल का सेंटर सैन्य भूमि उत्तराखंड में मौजूद है। यहां के युवाओं में वो जज्बा वो हिम्मत है जो बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा यहां के युवाओं गढ़वाल और कुमाऊं के सिफाइयों को मेने देखा है वो कालिका माता की जय ,बद्री विशाल की जय से अपने लक्ष्य को भेदते हैं ये उन्होंने जम्मू,सियाचिन ,कश्मीर में गढ़वाली कुमाऊनी के युवाओं की इस शक्ति को बेहद नजदीक से देखा है। उन्होंने कहा वो
राजनेता नहीं लेकिन भारतीय सेना से निर्णय लेना सीखा है।
उत्तराखंड के लोगों की समस्याओं को दूर करने सेना से जल्दी रिटायरमेंट लिया,उत्तराखंड नवनिर्माण है लक्ष्य जिसे वो सबके साथ मिलकर पूरा करेंगे।
इस दौरान उन्होंने किसानों को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा,केंद्र की दमनकारी सरकार लगातार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। पूरी आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी थी खड़ी रहेगी।

इस दौरान उन्होंने कहा,आप के सत्ता में आते रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा,ताकि उत्तराखंड से बेरोजगारी और पलायन से निजात मिले उन्होंने कहा आज उन्हें सौभाग्य मिला कि शहीद भगत सिंह की जयंती पर वो भिक्यासेन्न ,रानीखेत में मौजूद रहे और यहां के युवाओं के जज्बे को देखकर मेरा जज्बा और बढ़ गया।

इस दौरान उनकी रैली में जय बद्री जय केदार अबकी बार कर्नल कोठियाल के नारों से गूंज पूरा भिक्यासेन गूंज उठा।

इस दौरान उनके साथ सह प्रभारी राजीव चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय,सेक्टर प्रभारी शेखर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments