Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डएबीवीपी के जिला सम्मेलन के विरोध में कॉलेज की छत पर चढ़ी...

एबीवीपी के जिला सम्मेलन के विरोध में कॉलेज की छत पर चढ़ी छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया

हल्द्वनी। एमबीपीजी कॉलेज में एबीवीपी के जिला सम्मेलन को लेकर छात्रसंघ और संगठन के बीच उपजे विवाद ने शुक्त्रस्वार को बड़ा रूप ले लिया। छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, सचिव निहित नेगी, कोषाध्यक्ष करन सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव सौरभ कुमार, छात्र नेता संजय जोशी कॉलेज परिसर में बने बहुउद्देशीय भवन की छत पर ताला तोड़कर चढ़ गए और अंदर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी। मौके पर मौजूद कॉलेज, जिला पुलिस और प्रशासन ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को कई बार समझाने की कोशिश कीए लेकिन वह नहीं माने। छात्रसंघ पदाधिकारियों को छत से उतारने के लिए प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। दिन में 1.42 बजे से शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा शाम करीब आठ बजे थमा। कॉलेज प्रशासन की ओर से शनिवार को महाविद्यालय में अवकाश की घोषणा के बाद अध्यक्ष मानी।
समय 11.15 बजे
एबीवीपी के शनिवार को होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर कॉलेज, जिला और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक हुई। छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने बैठक में अपनी बात रखी। कहा कि कॉलेज में किसी भी संगठन के कार्यक्त्रस्म नहीं होने देंगे। छात्रसंघ और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेश कुमार, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह खत्री के बीच हुई वार्ता विफल रही। पुलिस प्रशासन की ओर से रश्मि से साफ तौर पर सख्त लहजे में कहा गया कि महाविद्यालय में जिला सम्मलेन की अनुमति है। वह इस कार्यक्त्रस्म में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करेंगे। इस पर भड़के छात्रसंघ पदाधिकारी प्राचार्य कार्यालय के भीतर हुई बैठक से निराश होकर लौट आए और प्रशासन के अधिकारी कॉलेज से रवाना हो गए। इस बीच छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच अगली रणनीति तय की गई।
समय 1.42 बजे
छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, सचिव निहित नेगी, संयुक्त सचिव सौरभ कुमार, छात्रेनता संजय जोशी बहुउद्देश्यीय भवन की छत पर चढ़ गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। रश्मि, नीहित, सौरभ भवन की दीवार पर बैठ गए। रश्मि हाथ में एक बोतल पकड़े बैठे रही। नीचे मौजूद पुलिस प्रशासन और छात्रसंघ पदाधिकारी नीचे उतरने की अपील करते रहे लेकिन वह नहीं माने। इस बीच प्रशासन और पुलिस महकमे के अधिकारियों का कॉलेज में जमावड़ा लग गया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी क्त्रसइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसआई नीरज भाकुनी फोर्स समेत कॉलेज में पहुंचे। इसके बाद छात्रसंघ पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश जारी रही।
समय 2.30 से 5.30 बजे
छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया छत से लगातार अपनी मांगों को दोहराती रही। उनका कहना था कि उनकी साथ राजनीति की जा रही है। एक महिला की आवाज की दबाने की कोशिश की गई है। पुलिस अधिकारियों ने दोबारा रश्मि से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन वह नहीं मानी। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार, हर्षित जोशी ने भी उनसे नीचे उतरने को कहा। इस बीच पुलिस और कॉलेज प्रशासन जेब में हाथ डालकर परिसर में घूमते रहा। छत से रश्मि बोलती रही। मामले को सुलझाने के लिए कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई।
समय 5.40 बजे
कॉलेज परिसर में अचानक छात्रसंघ महासंघ अध्यक्ष गौरव मठपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। छात्रसंघ पदाधिकारियों की ओर से जिला सम्मलेन का विरोध देख वह भड़क गए और दूसरे भवन की छत पर चढ़ने लगे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया।
समय 6.50 बजे
सिटी मजिस्ट्रेट ने छत पर बैठी छात्रसंघ अध्यक्ष से नीचे उतरकर बातचीत से मामले को सुुलझाने की बात कही। उन्होंने अपनी तीन मांगों के साथ कोषाध्यक्ष करन बिष्ट को छत से नीचे भेजा, जिसमें शनिवार को महाविद्यालय में अवकाश की घोषणा और बिना किसी संगठन के बैनर के कार्यक्त्रस्म की मांग रखी, जिसका उन्होंने लिखित में जवाब मांगा। इस बीच एबीवीपी, कॉलेज, जिला प्रशासन के बीच इस मामले को लेकर बंद कमरे में बातचीत चली। रश्मि की अवकाश की मांग को मान लिया गया।
सचिव ने आत्मदाह की धमकी
लिखित जवाब बनने में हुई देरी से अचानक सचिव निहित नेगी छत की चहारदीवारी पर चढ़ गए और आत्मदाह की धमकी देने लगे। इससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में तत्काल लिखित जवाब तैयार किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेश कुमार ने छात्रसंघ की मांग को मानते हुए शनिवार को कॉलेज में अवकाश की घोषणा का पत्र जारी कर दिया। 7.58 बजे अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया अन्य पदाधिकारियों के साथ छत से उतर गईं।
कोट
छात्रसंघ अध्यक्ष की अवकाश की मांग को मान लिया गया है। शनिवार को कॉलेज में अवकाश रहेगा। छात्र सम्मेलन का कार्यक्त्रस्म आयोजित होगा। – डॉ. महेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज।
कोट
छात्रसंघ की नाराजगी को मना लिया गया है। उनकी मांग के अनुरूप शनिवार को कॉलेज में अवकाश रहेगा। कॉलेज प्रशासन छात्रों के हित में हर कार्य करने के लिए तैयार है। – डॉ. संजय सिंह खत्री, चीफ प्रॉक्टर एमबीपीजी कॉलेज।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments