Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डरुड़की : छोटे भाई की हत्या में फरार आरोपित सहित तीन अलग-अलग...

रुड़की : छोटे भाई की हत्या में फरार आरोपित सहित तीन अलग-अलग मामलों में पांच लोग गिरफ्तार

रुड़की में झबरेड़ा पुलिस ने छोटे भाई की हत्‍या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गंगनहर पुलिस ने भी दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है।
भाई की हत्या करने के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
पहले मामले में झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में छोटे भाई की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को प्रेस वार्ता में एसपी देहात ने बताया कि 20 फरवरी को मानकपुर आदमपुर निवासी सुधीर अपने भतीजे लक्की को जन्मदिन की पार्टी भी ले गया था। इस बात से लक्की के पिता राजेश कुमार नाराज थे। इसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था। जिसके बाद राजेश ने अपने छोटे भाई सुधीर को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्‍या में प्रयोग किया गया चाकू गन्ने के खेत से बरामद कर लिया है।
गंगनहर पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
वहीं गंगनहर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला 21 फरवरी को हुआ। जिसमें दुकान से सोने की बाली चोरी होने का एक मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित ने एक दुकान से बाली चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि अली खान निवासी देवबंद को चार ग्राम सोने की बालियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे मामले में ई-रिक्‍शा चोरी के मामले में भूरा निवासी पाडली गेंदा व राजन निवासी सुनहरा को गिरफ्तार किया है। ई रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।
मंदिर से मूर्ति और लाउडस्पीकर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
हरिद्वार में एक मंदिर से मूर्ति और लाउडस्पीकर चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बंद मकान में हुई चोरी का भी पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर की हरिलोक कॉलोनी में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नकदी और सामान चोरी कर लिया था। वहीं कॉलोनी के शिव मंदिर से तांबा-पीतल की मूर्ति, लाउडस्पीकर और नकदी चोरी कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद आरोपित रोहित निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर और गुलफाम निवासी पांवधोई ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि आरोपितों का चालान कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments